अमेरिका ने इराक और सीरिया में हिजबुल्ला ब्रिगेड्स के पांच ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया. इस हमले में करीब 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हो गए. अमेरिका ने ये कार्रवाई तब की जब हिजबुल्ला ब्रिगेड्स ने उसके सैन्य परिसर में रॉकेट से हमला कर अमेरिकी नागरिकों की जान ले ली थी. अमेरिकी रक्षा विभाग की मानें तो इराक में तीन और सीरिया में दो आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसका वीडियो भी जारी किया गया है.