बिहार में अनशन पर बैठे पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाह को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते चार दिन से उनकी भूख हड़ताल जारी थी. प्रशासन और पुलिस को उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान खासी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पीएमसीएस में भर्ती कुशवाह से मिलने के लिए तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता पहुंचे. कुशवाह नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय बनवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.