UP Ganesh Chaturthi: शुक्रवार को गणेश चतुर्थी को लेकर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हो रही तैयारियों के बीच प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित ना करने का आदेश दिया है. साथ ही अधिकारियों को एक जगह भारी भीड़ जमा होने से रोकने को भी कहा है.
गुरुवार को अधिकारियों संग हुई बैठक में सीएम योगी ने ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए पर ये भी ध्यान रखा जाए कि लोगों की आस्था को भी ठेस ना पहुंचे.