यूपी: गोंडा में पुजारी ने खुद पर चलवाई थी गोली, ज़मीन हड़पने की साजिश

Updated : Oct 18, 2020 00:26
|
Editorji News Desk

यूपी पुलिस ने गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी पर गोली चलाए जाने के केस को सुलझाने का दावा किया है. यूपी पुलिस की मानें तो पुजारी ने प्रोफेशनल शूटर से अपने ऊपर गोली चलवाई थी और  इस पूरी प्लानिंग में मंदिर का महंत भी शामिल था. शनिवार को पुलिस ने महंत को गिरफ्तार
कर लिया और अस्पताल में भर्ती पुजारी को भी ठीक होने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा.शूटर को बकायदा ये बताया गया था कि गोली ऐसे चलानी है कि वो शरीर से छू कर निकल जाए.  बता दें कि  11 अक्टूबर को हुए इस चर्चित गोलीकांड में दोनों पुजारियों की तहरीर पर दबंग अमर  सिंह समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.पुलिस का कहना है कि ये सारी साजिश मंदिर की 12 बीघा ज़मीन हड़पने की थ ी

 

Recommended For You