UP Shahjahanpur Lawyer Killed: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट में वकील की हत्या का 5 घंटे के अंदर ही UP पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने साथी वकील सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों वकीलों के बीच में मुकदमा चल रहा था. मामले में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी वकील ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुरानी रंजिश के चलते वकील की हत्या की गई.
यह भी पढ़ें: UP: शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, अखिलेश और मायावती के निशाने पर योगी सरकार
बता दें शाहजहांपुर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. शहर के स्थानीय कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों ने एक वकील की दोपहर 12 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी. वकील का नाम भूपेंद्र सिंह है, वो कोर्ट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर मौजूद रिकॉर्ड रूम में कुछ पेपर देखने गए थे, जहां उन्हें गोली मारी गई. हत्यारे गोली मारकर तमंचा वहीं फेंक कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वकील भूपेंद्र पर भी 18 केस दर्ज थे.