देश के कई हिस्सों में सीएए के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को पोलियो दवा पिलाने गई टीम को स्थानीय लोगों ने एनपीआर की टीम समझकर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. गुस्साए लोगों ने उनके सरकारी रजिस्टर फाड़ दिए और वैक्सीन को छीन कर टीम को एक कमरे में बंद कर दिया. मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ये हंगामा घंटों तक चला. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और टीम को छुड़ाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.