चोरी की कमल ककड़ी ने 11 साल बाद पहुंचाया जेल

Updated : Dec 29, 2018 17:32
|
Editorji News Desk
यूपी के हरदोई में एक किसान को सरकारी जमीन से कमल ककड़ी चुराने के 11 साल पुराने मामले में पांच दिन हवालात में गुजारने पड़े। राधेश्याम नाम के इस किसान ने बताया कि मामला वर्ष 2007 का है जब उसने अपने खेत से लगती पक्षी विहार की जमीन से कुछ कमल ककड़ियां चुराई थीं। राधेश्याम पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला चलाया गया और उसे इस मामले में जुर्माना भी भरना पड़ा।
यूपीहरदोईकिसानपक्षीविहारचोरीजुर्माना

Recommended For You