उत्तर प्रदेश: अमेठी में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या

Updated : Jul 29, 2019 08:36
|
Editorji News Desk

रविवार को यूपी के अमेठी में एक 64 साल के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की कुछ अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. अमेठी के पुरवा गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमानउल्लाह के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया. अमानउल्लाह के बेटे इब्राहिम ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे. रात को कुछ बदमाश घर आये और पिता एवं मां को रस्सी से बांध दिया और पिता आमान उल्ला के सिर पर लाठी-डंडो से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में उन दोनों के अलावा परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है.

पीट-पीटकर हत्या

Recommended For You