रविवार को यूपी के अमेठी में एक 64 साल के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की कुछ अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. अमेठी के पुरवा गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमानउल्लाह के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया. अमानउल्लाह के बेटे इब्राहिम ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे. रात को कुछ बदमाश घर आये और पिता एवं मां को रस्सी से बांध दिया और पिता आमान उल्ला के सिर पर लाठी-डंडो से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में उन दोनों के अलावा परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है.