उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं, वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियों ने जोर पकड़ लिया है. इस दौरान, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम योगी ने अपनी उम्मीदवारी पर पहली बार टिप्पणी की है.
गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचे योगी ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है. किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय उसी बोर्ड में होता है. मैं तो हमेशा चुनाव लड़ा हूं.
बता दें कि पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ साल 2017 के विधानसभा चुनाव में विधान परिषद् के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
ये भी पढ़ें: Diwali: CM योगी ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भीड़