अयोध्या: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी राम की मूर्ति

Updated : Nov 25, 2018 10:13
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अयोध्या में बनने वाले राम मूर्ति की तस्वीर जारी कर दी है..राम की यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची होगी. जबकि उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और 50 मीटर का बेस होगा... यानी मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी..यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी...मूर्ति के बेस के अंदर म्यूजियम होगा, जिसमें अयोध्या का इतिहास, राम जन्मभूमि का इतिहास, भगवान विष्णु के सभी अवतारों की जानकारी भी होगी
अयोध्यायोगीआदित्यनाथराममंदिरमूर्तियोगी

Recommended For You