कोरोना के चलते देशभऱ लॉकडाउन पर है, ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है गरीब वर्ग के लोगों को जिनके पास रोजगार नहीं है, न ही इतने पैसे कि इस बंदी के समय अपने खाने-पीने का इंतजाम कर सकें. इसी के चलते उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी से इसके लिए मदद मांगी है. योगी ने यूपी के करीब 1.5 लाख से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार के राहत पैकेज को साझा करते हुए हर बूथ अध्यक्ष को प्रतिदिन दस गरीबों को भोजन कराने का निर्देश दिया है.