नागरिकता कानून के विरोध में इस समय सबसे ज्यादा गदर उत्तर प्रदेश में हो रहा है. शुक्रवार को राज्य के फिरोज़ाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक पुलिसकर्मी को गोली मारी गई. लेकिन गनीमत ये रही कि पर्स में रखे सिक्कों की वजह से पुलिसकर्मी की जान बच गई. खबरों के मुताबिक हिंसक प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल विजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सुरक्षा में तैनात थे. उसी दौरान एक गोली बुलेटप्रूफ जैकेट को भेदती हुई जेकैट की जेब में रखे उनके बटुए में फंस गई. जिससे उनकी जान बच गई.