UP सरकार ने भी 12वीं बोर्ड (UP 12th Board Exam) की परीक्षा रद्द कर दी है. एक हाई लेवल बैठक के बाद इसका ऐलान करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा बना हुआ है लिहाजा केंद्र सरकार की ही तरह हमने भी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है.
ये करीबन तय माना जा रहा था कि केंद्र ने जब CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है तो यूपी में भी 12वीं बोर्ड के इम्तेहान रद्द होंगे. यूपी सरकार ने कहा है कि 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाएं रद्द की गई हों.
डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि 10वीं क्लास में रिजल्ट (UP Board Result) के लिए नंबरों का जो फॉर्मूला रखा गया है वही 12वीं के लिए भी अपनाया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट 9वीं क्लास के नंबर और 10वीं के प्री बोर्ड के नंबर के औसत के आधार पर तय होगा. ये भी कहा गया है कि आगे जो छात्र रेगुलर परीक्षा में बैठने की इच्छा जताएंगे उन्हें ये विकल्प दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें | कोरोना इफेक्ट: CBSE के बाद अब CISCE ने भी रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा