सप्ताह का पहला दिन जहां संसद में आजम खां और उन्नाव मुद्दे पर हुए हंगामे के नाम रहा वहीं मंगलवार को भी लोकसभा में कांग्रेस ने उन्नाव मामले को उठाते हुए गृहमंत्री से सदन में जवाब की मांग की है. सदन में 'उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो' और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ’ के नारे लगाए गए. वहीं उन्नाव मामले को लेकर संसद परिसर में मंगलवार को प्रदर्शन हुआ. समाजवादी पार्टी, डीएमके और टीएमसी ने मंगलवार सुबह गांधी मूर्ति के पास इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का कहना है कि सपा व कांग्रेस उन्नाव हादसे पर राजनीति कर रही है.