उन्नाव कांड पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने गृह मंत्री से मांगा जवाब

Updated : Jul 30, 2019 12:00
|
Editorji News Desk

सप्‍ताह का पहला दिन जहां संसद में आजम खां और उन्‍नाव मुद्दे पर हुए हंगामे के नाम रहा वहीं मंगलवार को भी लोकसभा में कांग्रेस ने उन्‍नाव मामले को उठाते हुए गृहमंत्री से सदन में जवाब की मांग की है. सदन में 'उन्‍नाव की बेटी को इंसाफ दो' और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्‍या हुआ’ के नारे लगाए गए. वहीं उन्नाव मामले को लेकर संसद परिसर में मंगलवार को प्रदर्शन हुआ. समाजवादी पार्टी, डीएमके और टीएमसी ने मंगलवार सुबह गांधी मूर्ति के पास इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का कहना है कि सपा व कांग्रेस उन्‍नाव हादसे पर राजनीति कर रही है.

उन्नावगैंगरेपउत्तरप्रदेशयोगीआदित्यनाथबीजेपी

Recommended For You