उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिजनों ने दो हफ्ते पहले ही भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताई थी. अब खुद चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार से इस पर रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिट्ठी में पीड़िता ने आरोपी विधायक के जानकारों द्वारा धमकी देने संबंधी वीडियो भी भेजा था. ये चिट्ठी पीड़िता की मां, बहन और चाची ने बीते 12 जुलाई को लिखी थी. पीड़िता की चाची की रायबरेली में हुए हादसे में मौत हो चुकी है.