उन्नाव रेप पीड़िता ने CJI को लिखी थी चिट्ठी, जान का खतरा बताया था

Updated : Jul 31, 2019 10:01
|
Editorji News Desk

उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिजनों ने दो हफ्ते पहले ही भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताई थी. अब खुद चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार से इस पर रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिट्ठी में पीड़िता ने आरोपी विधायक के जानकारों द्वारा धमकी देने संबंधी वीडियो भी भेजा था. ये चिट्ठी पीड़िता की मां, बहन और चाची ने बीते 12 जुलाई को लिखी थी. पीड़िता की चाची की रायबरेली में हुए हादसे में मौत हो चुकी है.

गैंगरेपसुप्रीमकोर्टउत्तरप्रदेशचीफजस्टिसउन्नाव

Recommended For You