यूपी के उन्नाव रेप पीड़िता की कार हादसे के बाद हालत काफी नाजुक बनी हुई है. पीड़िता और उसके वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है..दोनों का लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णन ने बताया कि पीड़िता के सिर में भी चोट लगी है. दरअसल पीड़िता की कार का एक ट्रक से रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था...हादसे में मौके पर ही उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी. एडीजी ने बताया कि हादसे के दौरान पीड़ित परिवार के साथ कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. दूसरी तरफ पुलिस ने शुरुआती जांच में ट्रक के नंबर प्लेट को काली स्याही से रंगा पाया...जिसे फोरंसिक जांच के लिए भेजा गया है.