उन्नाव: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्नाव रेप पीड़िता, सिर पर चोट

Updated : Jul 29, 2019 08:51
|
Editorji News Desk

यूपी के उन्नाव रेप पीड़िता की कार हादसे के बाद हालत काफी नाजुक बनी हुई है. पीड़िता और उसके वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है..दोनों का लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णन ने बताया कि पीड़िता के सिर में भी चोट लगी है. दरअसल पीड़िता की कार का एक ट्रक से रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था...हादसे में मौके पर ही उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी. एडीजी ने बताया कि हादसे के दौरान पीड़ित परिवार के साथ कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. दूसरी तरफ पुलिस ने शुरुआती जांच में ट्रक के नंबर प्लेट को काली स्याही से रंगा पाया...जिसे फोरंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

उत्तरप्रदेशउन्नावगैंगरेप

Recommended For You