उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट को भी तलब किया है. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सीनियर वकील वी गिरि ने मांग की है कि इस मामले को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर देना चाहिए. दरअसल जनवरी महीने में ही पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी...जिसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि यूपी में इस केस की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी. दूसरी तरफ पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा लिखी गई चिट्ठी के मामले पर भी चीफ जस्टिस काफी खफा हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री से इस बाबत जवाब मांगा है. CJI ने कहा कि उन्हें इस चिट्ठी की जानकारी अखबारों से मिली.