देश में अमूमन शादियां धूम धड़ाके और शान ओ शौकत के साथ होती हैं लेकिन पंजाब में एक ऐसी शादी हुई जो कई मायनों में मिसाल है. इस शादी में बारात साइकिल पर आई और दुल्हन की विदाई भी साइकिल पर ही हुई. दरअसल बठिंडा के गुरबख्शीश सिंह की शादी रमनदीप कौर के साथ तय हुई. विवाह का कार्यक्रम गुरबख्शीश के घर से करीब 25 किलोमीटर दूर रखा गया था. गुरबख्शीश ने तय किया की वो इस दूरी को साइकिल पर तय करेंगे. इतना ही नहीं उनके साथ गए बाराती भी साइकिल चला कर ही पहुंचे. विवाह हुआ और दुल्हन की विदाई भी साइकिल पर ही हुई. नवविवाहित जोड़े ने कहा की वो इस के जरिए लोगों को पर्यावरण बचाने और फिट रहने का संदेश देना चाहते थे.