बिज़नेस कॉइन, डाइस और शतरंज से बनी गणपति की अनूठी मूर्ति

Updated : Sep 09, 2019 14:07
|
Editorji News Desk

इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक अनोखी मूर्तियां देखने को मिल रही हैं। तेलंगाना में बनी गणपति की एक ऐसी ही अनोखी मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बप्पा की इस मूर्ति को लूडो के डाइस यानि पासों, बिजनेस कॉइन्स और शतरंज बोर्ड के हिस्सों से तैयार किया गया है। इस मूर्ति की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसका विसर्जन भी खास होगा...भक्तों को मूर्ति में इस्तेमाल किए गए सभी डाइस, कॉइंस और चेस बोर्ड के हिस्सों को प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा।

तेलंगानागणेश चतुर्थीभगवान गणेशप्रसादभक्तोंमूर्तिगणपति

Recommended For You