इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक अनोखी मूर्तियां देखने को मिल रही हैं। तेलंगाना में बनी गणपति की एक ऐसी ही अनोखी मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बप्पा की इस मूर्ति को लूडो के डाइस यानि पासों, बिजनेस कॉइन्स और शतरंज बोर्ड के हिस्सों से तैयार किया गया है। इस मूर्ति की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसका विसर्जन भी खास होगा...भक्तों को मूर्ति में इस्तेमाल किए गए सभी डाइस, कॉइंस और चेस बोर्ड के हिस्सों को प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा।