केन्द्रीय मंत्री अठावले ने पूछा- प्रज्ञा के खिलाफ थे सबूत, टिकट क्यों दिया?

Updated : Apr 29, 2019 13:55
|
Editorji News Desk
अब केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी को फैसला करना होता तो हम उन्हें मैदान में नहीं उतारते. अठावले ने कहा कि पूर्व ATS चीफ हेमंत करकरे पर प्रज्ञा के बयान की वे निंदा करते हैं. . अठावले ने दावा किया कि करकरे के पास साध्वी के खिलाफ पुख्ता सबूत थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि NDA इस बार 350 सीटें जीतेगी.

Recommended For You