अब प्रियंका गांधी ने समझाई 'क्रोनोलोजी', लिखा- यंगिस्तान डटा रहेगा

Updated : Dec 27, 2019 18:51
|
Editorji News Desk

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ग्रह मंत्री अमित शाह के क्रोनोलोजी वाले बयान पर उनके ही अंदाज में पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे, फिर वो आपको 'फूल' बोलेंगे लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा. प्रियंका ने ये अंदाज इस लिए अपनाया क्योंकि इस से पहले अमित शाह का बयान आय था जिसमें वो क्रोनोलोजी बताते हुए बोल रहे थे कि कैसे पहले CAA आएगा और फिर NRC.

Recommended For You