बंगाल में ममता सरकार (Mamta government) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Dhankhar) के बीच टकराव कब क्या शक्ल ले ले कोई नहीं कह सकता. इसी कड़ी में अब TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने राज्यपाल धनखड़ को अंकल जी (calling him Uncle Ji) कहते हुए परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा- अंकल जी अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं. महुआ ने दावा किया कि धनखड़ के परिवार के कई सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया. उन्होंने एक लिस्ट भी शेयर की है जिसमें नाम और राज्यपाल से इनके संबंध का जिक्र है. इस लिस्ट के मुताबिक
OSD अभ्युदय सिंह शेखावत- धनखड़ के साले के बेटे हैं
OSD अखिल चौधरी- राज्यपाल के परिवार के करीबी
OSD रुचि दूबे - पूर्व ADC मेजर गौरांग दीक्षित की पत्नी
OSD प्रशांत दीक्षित- पूर्व ADC मेजर गौरांग दीक्षित के भाई
OSD कौस्तव एस वालीकर- धनखड़ के मौजूदा ADC जनार्दन राव के साले हैं
OSD किशन धनखड़ - गवर्नर जगदीप धनखड़ के करीबी रिश्तेदार
नामों की इस लिस्ट के साथ ही महुआ ने बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर धनखड़ के ट्वीट पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा- अंकल जी पश्चिम बंगाल की 'चिंताजनक स्थिति' सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें.