ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजी करते वक्त उमेश यादव को चोट लग गई थी. यादव के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना वनडे और टी-20 डेब्यू करने वाले टी नटराजन को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. टी नटराजन ने आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. बता दें कि भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.