10 दिन के लंबे तनाव के बाद आखिरकार इज़रायल (Israel) और फिलस्तीन (Palestine) के बीच संघर्ष विराम हो गया है. इज़रायल के प्रधानमत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने
ने मिस्र की मध्यस्थता में गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा संघर्षविराम (Unilateral Ceasefire) को मंजूरी दी, मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि हमलों को रोकने के लिए अमेरिका से दबाव बनाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया. सीज़फायर की घोषणा को लेकर नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने इजरायल के सैन्य प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की सिफारिशों के बाद संघर्ष विराम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मान लिया है. इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइ़डेन समेत दुनिया के दूसरे देशों ने भी इस सीजफायर का स्वागत किया है.
यूनाइडेट नेशन महासचिव एंटोनियो गुंटेरेस ने भी संघर्षविराम को लेकर राहत जताई है और कहा कि उम्मीद है कि दोनों देश शांति बनाए रखेंगे. वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले दस दिनों में 64 बच्चों और 38 महिलाओं समेत कम से कम 227 फिलिस्तीनी मारे गए और 1,620 लोग घायल हैं.वहीं इजरायल के मुताबिक उसके 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है .आपको बता दें कि इससे पहले इजरायल ने ये घोषणा की थी कि वो हवाई हमले तब
तक बंद नहीं करेगा, जब तक लंबे समय के लिए शांति कायम किए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता