ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 22 महीने की कैद की सजा सुनाई है. आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर ने प्रीति के फेसबुक पेज पर नस्लवादी टिप्पणी की थी. साल 2018 में अक्टूबर से दिसंबर तक के बीच आरोपी ने प्रीति को कई बार आपत्तिजनक संदेश भेजे. इस मामले में शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान आरोपी ने ये बात कबूल भी ली, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 22 महीने जेल में रहने की सजा सुनाई. कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद प्रीति पटेल, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री हैं.