लंदन में नीरव मोदी को फिर बेल नहीं, रहेगा जेल में
Updated : Jun 12, 2019 16:01
|
Editorji News Desk
भगोड़े नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अदालत ने नीरव को जमानत देने से चौथी बार इनकार कर दिया. इसके अलावा जज ने नीरव मोदी को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए शक जताया कि अगर नीरव को बेल मिली तो सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है. लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज की है, मतलब जेल से उसे निजात नहीं मिलने वाली.
Recommended For You