दशहरा के खास मौके पर शिवसेना की सालाना रैली में उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार और महाराष्ट्र के गवर्नर कोश्यारी पर खूब निशाना साधा. उद्धव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मेरी सरकार को गिराना चाहते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि पहले आप बिहार में अपनी सरकार को तो बचा लें. उन्होंने चुनौती भी दी कि अगर हिम्मत है तो मेरी सरकार गिरा कर दिखाओ.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बिना नाम लिए 'काली टोपी' वाला बताते हुए उद्धव ने कहा कि हमसे पूछते हैं कि मंदिर क्यों नहीं खोलते और हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाते हैं. उद्धव ने कहा कि, आपका हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाने का है लेकिन हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं.
उद्धव ने बिहार में भाजपा के फ्री वैक्सीन के वादे को शर्मनाक बताते हुए पूछा कि तो क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान या बांग्लादेश में है, क्या देश के बाकी राज्य भारत में नहीं?