अगर आप कहीं जाने के लिए कैब सर्विस ले रहे हैं... और सोचिए अगर कैब सर्विस में कार से सस्ती हेलीकॉप्टर सर्विस मिले तो आप क्या कहेंगे...ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क की एक महिला के साथ हुआ...महिला ने अपने घर से जॉनी एफ केनेडी एयरपोर्ट जाने के लिए उबर बुक कर रही थी. वो उस वक्त हैरान रह गई जब उसे अपने उबर ऐप पर 101 डॉलर में सबसे सस्ता ऑप्शन हेलीकॉप्टर का दिखाई दिया. निकोल ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर परर शेयर किया। जिसे वायरल होते देर नहीं लगी। बता दें कि उबर ने मैनहट्टन से जेएफके एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर राइड इस साल अक्टूबर में शुरू की है