Uber के CEO दारा खोसरोशाही (Dara Khosrowshahi) मिसाल कायम की है. दारा खोसरोशाही ने फूड डिलीवरी का एक्सपीरियंस लेने के लिए खुद खाने की डिलीवरी शुरू कर दी. बतौर डिलीवरी बॉय उन्होंने एक दिन में कुल 98.91 डॉलर की कमाई की.
दारा खोसरोशाही ने अपने एक्सपीरियंस को Twitter पर शेयर करते हुए लिखा कि, ”@UberEats के लिए डिलीवरी करते हुए कुछ घंटे बिताए हैं. 1. सैन फ्रांसिस्को असल में एक खूबसूरत टाउन है. 2. रेस्टोरेंट के कर्मचारी बहुत ही अच्छे थे. 2. यह व्यस्त था! 3:30 तक ऑनलाइन रहकर 3:24 तक डिलीवर करना. 4. मुझे भूख लगी है – कुछ ऑर्डर करने का समय आ गया है.”