सैनिटाइज करने से 2 हजार रुपये के 17 करोड़ नोट हुए खराब: रिपोर्ट्स

Updated : Aug 29, 2020 15:20
|
Editorji News Desk

कोरोना काल में RBI और इकोनॉमी को एक अलग तरीके का झटका लगा है. कोरोना के डर से लोग नोटों को सैनिटाइज कर रहे हैं, उन्हें धो तक रहे हैं, धूप में सुखा रहे हैं ... इस वजह से अरबों रुपए के नोट खराब हो गए हैं. वेबसाइट मनीकंट्रोल ने RBI की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि सबसे ज्यादा 2 हजार रुपए के नोट खराब हुए हैं, इनकी संख्या 17 करोड़ बताई गई है यानि 34 हजार करोड़ रुपए. साथ ही 50, 100 और 500 रुपये के भी लाखों नोट खराब हुए हैं.

RBI ने बताया है कि ऐसा सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बैंक वाले भी कर रहे हैं. बैंकों में नोटों की गड्डी पर सैनिटाइजर स्प्रे किया जाता है. आपको बता दें कि साल 2019 में 2 हजार रुपए के सिर्फ 6 हजार खराब नोट RBI के पास आए थे लेकिन इस साल कोरोना की वजह से ये आंकड़ा 17 करोड़ हो गया है. तो वहीं 500 के खराब नोटों की संख्या में भी इस साल 10 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 

Recommended For You