जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों के मार गिराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ सुबह 5 बजे बान टोल प्लाजा के पास शुरू हुई. समाचार एजेंसी ANI ने मुठभेड़ का वीडियो जारी किया है. जिसमें गोलियों के चलने की आवाज साफ सुनी जा सकती है.
बान टोल प्लाजा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल के मुताबिक आतंकी एक गाड़ी में छुपे हुए थे. चेकिंग के दौरान इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नगरोटा का नेशनल हाईवे बंद कर दिया है. इस ऑपरेशन में CRPF और SOG शामिल है.