जनाब ! ये उन्नाव की जेल नहीं,अपराधियों की ऐशगाह है

Updated : Jun 27, 2019 10:51
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश में जेल अपराधियों के लिए ऐशगाह बन रहे हैं...ताजा मामला उन्नाव जिले का है. यहां जेल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो शातिर अपराधी जेल में खुलेआम असलहा लहराते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जेल में लजीज खाने के साथ शराब की व्यवस्था भी है. वीडियो में एक बदमाश गौरव के पास असलहा है और वह धमकी देता नजर आ रहा है कि वह कहीं भी किसी को मार सकता है. दूसरी तरफ वीडिय़ो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. डीजी जेल ने इस पर रिपोर्ट तलब की है.
वीडियोबदमाशउन्नाववीडियोवायरलजेलपुलिस

Recommended For You