बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लंदन से अपने पति के साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने शादी पर अपनी राय रखी है. तस्वीरों में वह अक्षय के साथ एक कैफे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना ने तस्वीर के साथ लिखा, 'जब हम चैट कर रहे थे तब मेरी भांजी ने कई तस्वीरें क्लिक कर लीं. मुझे लगता है कि ये ज्यादातर शादियों के बारे में बताती हैं. आप अपनी सबसे अच्छी मुस्कान के साथ शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे ये मुस्कुराहट कम होती जाती है. आखिरी तस्वीर में उसे डराने की कोशिश कर रही हैं और इसके साथ ही मैं अपनी कॉफी पर भी फोकस कर रही हूं. जब वी मेट से लेकर व्हाट द हेक तक.'
ये भी पढ़ें: KBC-13: शानदार शुक्रवार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी