9/11: 11 सितंबर 2001, अमेरिकी इतिहास का ये वो काला दिन है जब उसपर सबसे बड़ा आतंकी हमला (Terror Attack) हुआ था. देखते ही देखते करीबन 3 हजार लोगों की मौत (Death) हो गई थी जबकि 25 हजार लोग जख्मी हुए थे, इनमें सबसे ज्यादा वो सुरक्षाकर्मी थे जो रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे. यूं तो उस हमले को दो दशक बीत चुके हैं लेकिन जख्म अभी भरा नहीं है. आज 20 साल बाद भी अमेरिकी बचावकर्मी अपनी जान गंवा रहे हैं.
कई विश्विद्यालयों की स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि 9/11 हमले के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल बचाव कर्मी आज भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फायर फाइटर्स, रेस्क्यू और वॉलंटियर्स को मिलाकर करीब 91,000 कर्मियों को कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ा है और जूझ रहे हैं. इनमें से करीब ...
ये भी पढ़ें: Twenty years of 9/11: जानिए वो कारण जिनकी वजह से ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे ट्विन टावर्स