एक्टर अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का नया म्यूजिक वीडियो 'तू भी ताया जाएगा' (Tu Bhi Sataya Jayega) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सबकी जुबान पर है. गाने को विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने अपनी आवज दी है और कंपोज भी किया है. निजी जिंदगी में एक दूसरे के बेहद करीब जास्मीन और अली का यह गाना प्यार, दर्द और धोखे की दास्तान है. अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने म्यूजिक वीडियो में अपने किरदारों में जान डाल दी है. आप भी सुनिए