ट्रंप के कार्यकाल के अब गिनती के ही दिन बचे हैं. डेमोक्रेटिक सांसदों वाली सदन उनके खिलाफ महाभियोग लाना चाहती है. जबकि रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसद भी इसके पक्ष में हैं. अगर ये प्रस्ताव पेश हो जाता है तो ट्रंप ऐसे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिन्हें दो बार महाभियोग की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. फिलहाल अमेरिकी संसद का सत्र नहीं चल रहा है, इसलिए प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस से अपनी शक्तियों का प्रयोग कर ट्रंप को बेदखल करने की मांग की है. इससे उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को सदन में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश हो सकता है.