उत्तराखंड में फिलहाल सियासी सस्पेंस खत्म हो गया है. देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात के बाद लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. राज्य में फिलहाल न तो कोई नेतृत्व परिवर्तन होगा और न ही मंगलवार को विधायक दल की बैठक ही बुलाई जाएगी. BJP प्रदेश प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि फिलहाल विधायक दल की कोई फॉर्मल बैठक नहीं बुलाई गई है. बीजेपी के विधायकों में सीएम को लेकर कोई भी रोष नहीं है. जो भी नीतिगत निर्णय है, वो भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड लेता है. दरअसल CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पार्टी विधायकों की नाराजगी की खबरों के बीच सोमवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे.