तीन तलाक हमारा निजी मामला, दखल का हक किसी को नहीं: आज़म

Updated : Jun 25, 2019 09:18
|
Editorji News Desk
सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भी आपनी राय रखी, आजम ने तीन तलाक बिल पर चर्चा की, उन्होने कहा कि तीन तलाक कुरान और शरियत का आंतरिक मामला है. कुरान में दखल का हक किसी को नहीं है.
रामनाथकोविंदराष्ट्रपतिसमाजवादी पार्टीलोकसभासांसदतीनतलाकआजमखानसंसद

Recommended For You