अंडमान-निकोबार: PM मोदी ने 3 द्वीपों के नाम बदलने का किया ऐलान

Updated : Dec 30, 2018 21:21
|
Editorji News Desk
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की । मालूम हो कि जिन आइलैंड के नामों को बदला गया वे रॉस , नील और हैवलॉक आइलैंड हैं जिन्हें अब क्रमश: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा । बता दें कि पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां पहुचे थे । इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट, 'फर्स्ट डे कवर' और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया साथ ही बोस के नाम पर एक मानद विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा भी की गई ।
पीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You