बांग्लादेश के 'ट्री मैन' की गुहार, कहा- मेरे हाथ काट दो

Updated : Jun 25, 2019 18:09
|
Editorji News Desk
ट्री मैन के नाम से जाने जाने वाले बांग्लादेश के अबुल बाजंदर असहनीय दर्द की वजह से अपने हाथ कटवाना चाहते हैं। अब्दुल बजनदार बेहद अजीब बीमारी का शिकार हैं. इस बीमारी की वजह से उनके हाथ और पैर पर बार-बार पेड़ की छाल और शाखाओं जैसी आकृतियां उभर आती हैं. दुर्लभ सिंड्रोम के कारण अपने हाथों और पैरों में बढ़ते इन छालों को हटाने के लिए 2016 से लेकर अब तक अबुल बाजंदर 25 ऑपरेशन करवा चुके हैं। अबुल एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी 'एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसिफॉर्मिस' से पीड़ित है जिसे 'ट्री मैन सिंड्रोम' के नाम से भी जाना जाता है।

Recommended For You