किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने, रूट बदलने और उनके रूट छोटे करने का फैसला किया है. इसमें अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है जो कि 2 और 3 दिसंबर को भी कैंसिल रहेगी. डिब्रूगढ़-अमृतसर ट्रेन भी 3 दिसंबर को कैंसिल कर दी गई है. ऐसे ही बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा स्पेशल भी रद्द कर दी गई है. नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस और बांद्रा-अमृतसर एक्स्प्रेस का रूट भी छोटा कर दिया गया है. जम्मू तवी एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का रूट बदल दिया गया है. 2 दिसंबर को दुर्ग - जम्मू तवी को लुधियाना कैंट और पठानकोट कैंट के रूट से ले जाया जाएगा और वापसी में यही ट्रेन 4 दिसंबर को पठानकोट से होकर चलेगी.