शुक्रवार को टूलकिट मामले में क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट दिशा रवि की पुलिस कस्टडी की मियाद खत्म हो गई. अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह शांतनु और निकिता के सामने दिशा से पूछताछ करना चाहती है. पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील इरफान अहमद ने कहा कि पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान दिशा सवालों के जवाब देने में आनाकानी करती रही हैं. बता दें कि किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में दिशा रवि को बेंगलुरू से 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. 22 वर्षीय दिशा को अदालत ने रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.