टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) में भारत के निषाद कुमार (Nishad kumar) ने इतिहास रच दिया है. निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता.
Ind v Eng: दिग्गजों के निशाने पर टीम इंडिया, गावस्कर बोले- हार पचाना मुश्किल
निषाद कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 3 में पहुंचे थे. उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था, जहां ऊंची कूद T47 event में भाग लेने वाले निषाद ने 2.06 मीटर के साथ रजत पदक अपने नाम किया.
निषाद कुमार के रजत पदक (Silver Medal) जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं. प्रधानमंत्री के अलावा खेल मंत्री और कई अन्य बड़े नेताओं ने भी निषाद को बधाई दी है.