टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार साबित हो रहा है. भारतीय पैराशूटर्स मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. इन दोनों निशानेबाजों ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारत के लिए दो मेडल जीते. मनीष ने जहां 218.2 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल मैच जीता, वहीं सिंहराज सिंह ने 216.7 अंक के कुल स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता.
टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा (Women's 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक दिलाया था.