PV Sindhu Olympics:
पी वी सिंधु - भारतीय बैडमिंटन की सिल्वर गर्ल
2016 रियो ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल
क्या ये सिल्वर गर्ल इस बार बनेगी गोल्डन गर्ल ?
पूरे देश को है सिंधु से आस
हर कोई कर रहा है बस यही दुआ
सिंधु अबकी बार गोल्ड पर करो वार
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल तैयार है. इसमें स्टार शटलर पीवी सिंधु से देश को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद भी ऐसी वैसी नहीं गोल्ड मेडल की है. 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं सिंधु से अबकी बार गोल्ड की दरकार है. बता दें कि इस बार सिंधु को आसान ग्रुप मिला है, और पिछले ओलंपिक फाइनल में उन्हें हराने वालीं कैरोलिना मारिन चोट की वजह से नहीं खेल रही हैं.
अगर पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत जाती हैं तो वो 2 मेडल्स जीतने के मामले में रेसलर सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. और अगर वो गोल्ड जीतती हैं तो अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर लेंगी जिन्होंने ओलंपिक के इंडिवीजुअल इवेंट में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता था.
आइए एक नज़र डालते हैं सिंधु की सफलता पर
2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता
वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 मेडल जीत चुकी हैं सिंधु
2019 के बासेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल
2018 के CWG के सिंगल इवेंट में रजत पदक जीता
इसी टूर्नामेंट के मिक्सड इवेंट में सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता
उनकी चुनौती होगी टोक्यो के होम ग्राउंड में जापानी खिलाड़ियों से पार पाना, हालांकि अच्छी बात ये रहेगी कि इस बार बिना दर्शकों के ओलंपिक हो रहा है.