23 बार की सिंगल ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने कहा है कि वो टोक्यो ओलंपिक में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं होंगी.
सेरेना विलियम्स ने रविवार को विम्बलडन (Wimbledon 2021) की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया कि वो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाग नहीं लेंगी. उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक को लेकर मेरे इस फैसले के पीछे कई कारण हैं. मैं वास्तव में वहां नहीं जाना चाहती.
बता दें कि सेरेना ने अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते हैं और वो ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं.
सेरेना से पहले मशहूर टेनिस प्लेयर राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने भी ओलंपिक से नाम वापस ले लिया था. जबकि रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अभी तक ये तय नहीं किया है कि वो ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे या नहीं.