टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 10 मीटर विमिंस एयर पिस्टल(Air Pistol) में भारत के मेडल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की मनु भाकर (Manu Bhaker) और यशश्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Deswal) मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. फाइनल में जाने के लिए दोनो खिलाड़ियों को टॉप 8 में आना था. लेकिन मनु भाकर 575 अंक के साथ 12वें और यशश्विनी 574 अंक के साथ 13वें स्थान पर आईं. मनु भाकर और यशस्विनी दोनों ने अपनी आखिरी सीरीज में 95 का स्कोर किया और इसी के साथ इन दोनों भारतीय निशानेबाजों को 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन से बाहर होना पड़ा.
बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफाइंग राउंड में हर निशानेबाज को 10 मीटर की दूरी से छह सीरीज में निशाना लगाना होता है. हर सीरीज में 10 शॉट्स होते हैं. सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले आठ खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं और बाकी का सफर यहीं खत्म हो जाता है.