महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल (25m Air pistol) इवेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले से भारतीय निशानेबाज (Shooter) मनु भाकर (Manu Bhaker) और राही सरनोबत (Rahi sarnobat) बाहर हो गई हैं. भाकर 582 का स्कोर कर 11वें स्थान पर जबकि राही 573 अंक लाकर 32वें स्थान पर रहीं. 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड के खत्म होते ही मनु भाकर का ओलिंपिक सफर भी पूरा हो गया. उन्होंने रेपिड राउंड में 290 और प्रिसीजन राउंड में 292 अंक जुटाए. प्रिसीजन राउंड में वह पांचवें स्थान पर थीं.
तीसरी सीरीज में मनु भाकर ने 8 का स्कोर हासिल किया जबकि वहां उन्हें 9 या 10 की जरूरत थी. इसके कारण वह टॉप 8 में नहीं पहुंच पाई. टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल खेलने का मौका मिलता है
मनु ने तीन इवेंट में हिस्सा लिया था लेकिन वह मेडल जीतने में नाकाम रहीं. इसके साथ ही लगातार दूसरे ओलिंपिक में पिस्टल शूटिंग में भारत खाली हाथ रह गया. बता दें कि भारत का शूटिंग इवेंट में जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा दल खाली हाथ लौटा है.