Tokyo Olympics में शनिवार का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा और भारत की मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वो फाइनल की रेस से बाहर हो गईं. चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 शटलर ताइ जू यिंग ने पीवी सिंधु को 21-18 और 21-12 के सीधे गेम्स में हरा दिया. अब सिंधु ब्रॉन्ज मेडल के लिए टोक्यो में अपना आखिरी मैच खेलेंगी.
वहीं, भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें इस मुकाबले में चीन की किआन ली के हाथों 0-5 से शिकस्त मिली. पूजा ओलंपिक में पदक हासिल करने से एक कदम दूर थीं, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मेन्स बॉक्सिंग में अमित पंघाल को भी निराशा हाथ लगी और वो प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए. अमित पंघाल को 52 किलोग्राम वर्ग के मैच में कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज के हाथों 1-4 से हार मिली है. ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भी भारत की चुनौती पदक के बिना ही समाप्त हो गई. अतनु दास पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4-6 से हार गए. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारत की उम्मीदें अतनु पर ही टिकी थीं, जो टूट गईं. टोक्यो ओलंपिक के 9वें दिन भारत की ओर से सिर्फ कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो किया. कमलजीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई है. कमलजीत ने अगर यही प्रदर्शन दोहरा दिया तो वो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी.