Tokyo 2020 Paralympics: टोक्यो ओलंपिक के बाद अब दुनियाभर के खेलप्रेमियों की निगाहें पैरालंपिक (Paralympics 2020) पर जा टिकी हैं. 24 अगस्त से टोक्यो में पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है, जो 5 सितंबर तक चलेंगे. भारत की ओर से इस बार 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट शिरकत कर रहे हैं. पैरालंपिक में भारत का ये अब तक का सबसे बड़ा दल है. खिलाड़ियों को फैंस का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
पैरालंपिक एथलीट्स को असल जिंदगी का नायक करार देते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सचिन को इस बार 10 पदक की उम्मीद है, उन्होंने अपने बयान में कहा- 'मैं सभी भारतीयों से टोक्यो पैरालंपिक में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं'.
वहीं, शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट कर पैरालंपिक टीम को बधाई दी है और उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: Athletics U20 Championships: भारतीय एथलीट शैली सिंह ने लंबी कूद में जीता सिल्वर मेडल